ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Human Trafficking मानव तस्करी पर रेलवे की कड़ी निगरानी

विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस (30 जुलाई) के अवसर पर हिसार रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एमडीडी ऑफ इंडिया ने रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर तैयारियां शुरू कर...
Advertisement

विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस (30 जुलाई) के अवसर पर हिसार रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एमडीडी ऑफ इंडिया ने रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में हुए कार्यक्रम में यात्रियों, रेलवे व जीआरपी अधिकारियों और वेंडरों ने भाग लिया। हस्ताक्षर अभियान के साथ पोस्टर-बैनर और सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से लोगों को सतर्क किया गया।

जिला समन्वयक कामिनी मलिक ने बताया कि संगठित गिरोह ट्रेनों के जरिये बच्चों को वैश्यावृत्ति और बाल श्रम में धकेलते हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए स्टेशन, ट्रेनों और आसपास के क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्टेशन मास्टर को सहयोग हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Awareness driveChild ProtectionHisar RailwayMDD of IndiaWorld Anti-Human Trafficking Dayएमडीडी ऑफ इंडियाबाल अधिकारमानव तस्करीरेलवे सुरक्षाहिसार जागरूकता अभियान