ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हुकटा ने अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने की उठाई मांग

मुख्यमंत्री के नाम विधायक इंदुराज नरवाल को सौंपा ज्ञापन
सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा से विधायक इंदुराज नरवाल को ज्ञापन सौंपते हुकटा के पदाधिकारी व सदस्य।-हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत) स्थित हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) की बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी, खानपुर कलां की इकाई ने बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल को सेवा सुरक्षा का ज्ञापन सौंपा। विधायक नरवाल ने कहा कि आपकी सेवा सुरक्षा पॉलिसी व एक्ट बनाने की मांग को मुख्यमंत्री से बातचीत कर पूरा करवाएंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा में आपकी सेवा सुरक्षा की मांग को उठाएंगे ताकि आप सबका रोजगार सुरक्षित हो सकें।

हुकटा के अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक व डॉ. ज्योति जांगड़ा ने विधायक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने के वायदे की याद भी दिलाई ताकि विधानसभा के मानसून सत्र में यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को जॉब सिक्योरिटी का कानून बनवाकर सबका रोजगार सुरक्षित किया जा सकें।

Advertisement

वायदे अनुसार हरियाणा सरकार जॉब सिक्योरिटी को देने में विलंब कर रही है। इसलिए हुकटा ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम हरियाणा के सभी मंत्रियों व पार्टी के विधायकों के मार्फत हुकटा जॉब सिक्योरिटी का ज्ञापन देंगे और इसी कड़ी में बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर बीपीएस महिला विश्वविद्यालय इकाई से डॉ. पूजा भारद्वाज, डॉ. अमित मलिक, डॉ. शीतल, डॉ. दिनेश व अन्य अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
विधायक इंदुराज नरवालहुकटा