ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चोर पकड़ने आए हुडिना के ग्रामीणों ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किया हंगामा

नारनौल, 6 जुलाई (हप्र) स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक चोर को पकड़ने आए गांव हुडिना के लोगों ने शनिवार रात को यहां की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जमकर हंगामा किया। ग्रामीण वहां पर पुलिस लेकर आये...
Advertisement

नारनौल, 6 जुलाई (हप्र)

स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक चोर को पकड़ने आए गांव हुडिना के लोगों ने शनिवार रात को यहां की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जमकर हंगामा किया। ग्रामीण वहां पर पुलिस लेकर आये थे, मगर पुलिस कर्मियों ने वहां महिला पुलिसकर्मी उनके साथ न होने का हवाला देकर चोर को नहीं पकड़ा जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बुलाकर लोगों को शांत किया गया।

Advertisement

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान में एक परिवार किराये पर रहता है। इस परिवार का एक युवक गांव हुडिना से बाइक चुराकर ले आया। ग्रामीणों ने इसका पता लगा लिया कि उक्त युवक द्वारा ही बाइक चुराई गई है तथा वह किराये पर यहीं रहता है। इससे पूर्व भी युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर गांव हुडिना के ग्रामीण फैजाबाद चौक पुलिस चौकी से चोर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ले आए।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी जब चोर को पकड़ने के लिए घर में घुसे तो युवक मकान के अंदर कहीं छिप गया। वहीं घर में रह रही महिलाएं पुलिसकर्मियों के सामने आ गई जिस पर पुलिस कर्मी घर से बाहर आ गए।

जब पुलिसकर्मी घर से बाहर आ गए तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से पूछा कि बाहर वापस क्यों आ गए। तब पुलिसकर्मियों ने कहा कि वहां अंदर केवल महिलाएं थी तथा उनके साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। इसलिए वे चोर को नहीं पकड़ सकते। जिस पर ग्रामीणों ने ज्यादा हंगामा कर दिया। इसके बाद ग्रामीण रात को दस बजे तक वहीं पर डटे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह चोर कई जगह चोरी कर चुका है, मगर पुलिस इसको पकड़ने में नाकामयाब हो रही है।

लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क निर्माण कार्य रुकवाया

महेंद्रगढ़ (हप्र) : शहर के ग्यारह हट्टा बाजार रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान रविवार को मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन ने पेयजल पाइप लाइन तोड़ दी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी तीन बार जेसीबी मशीन गलियों को उखाड़ चुकी है। सभी घरों के नल कनेक्शन टूट गए, जिन्हें लोगों ने अपने खर्चे पर दोबारा जुड़वाया। लोगों का आरोप है कि काम कर रहा ड्राइवर नाबालिग है और उसके पास न तो लाइसेंस है और न ही जेसीबी मशीन पर कोई नंबर प्लेट लगी है। स्थानीय निवासी ने कहा पानी की लाइन सिर्फ 6 इंच नीचे थी, हमने कई बार बताया फिर भी उसने तोड़ दी। अब नाली का गंदा पानी पेयजल लाइन में मिल जाने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने यह भी बताया कि पिछले 15 दिनों से सड़क खुदी पड़ी है और ठेकेदार के लोग किसी की बात नहीं सुन रहे। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। वहीं जेसीबी मशीन को पुलिस थाने लेकर जाया गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पाइपलाइन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि पूरे मोहल्ले को जल संकट और गंदगी से होने वाली बीमारियों का सामना न करना पड़े।

Advertisement