70 वर्ष की उपलब्धियों का गवाह बना एचटीएम विद्या मंदिर
एचटीएम विद्या मंदिर अपने 70 वर्षों की उपलब्धियों को एक माला में पिरोने का गवाह बना। अवसर था पूर्व छात्र मिलन समारोह का, 1985, 1987 बैच के कुछ छात्रों ने बीड़ा उठाया अधिक से अधिक छात्रों को दोबारा स्कूल में एकत्रित करने का और अपने गुरु जनों का सम्मान करने का। इस अवसर पर उपस्थित निर्मल गुप्ता, वीना सक्सेना, राजरानी, राधे श्याम शुक्ला, गुलाब सिंह, कैलाश आजाद पूर्व अध्यापकों का सम्मान पूर्व छात्रों द्वारा किया गया। स्कूल प्रांगण में सुबह 10 बजे से स्मृतियों का ऐसा ज्वार भाटा उठा जो शाम 6 बजे के बाद ही थमा।
इन शहरों से पहुंचे एलुमनाई
इस आयोजन में शामिल होने के लिए स्कूल के पूर्व छात्र दुबई, गोवा, इंदौर, पूना, बैगलोर, पोटा साहिब, भोपाल, लखनऊ, पटियाला चंडीगढ़, करनाल, पानीपत, रोहतक, दिल्ली, गुडग़ांव, हिसार व देश के विभिन्न शहरों से स्कूल प्रांगण में अपने गुरू जनों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर लगभग 300 पूर्व छात्रों का मिलन हुआ।
एचटीएम विद्या मंदिर 1956 से बना है
1956 में स्थापित हुए विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों ने ऐसा समा बांधा कि मुख्य अतिथि डीसीएम प्रबंधक विवेक कौशल अपनी भावनाओं में बह गए और अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या पुष्पा धमीजा ने सभी पूर्व छात्रों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर 61 वर्षीय रेनू शर्मा के हरियाणवी नृत्य और आनंद शर्मा की कविता मुस्कुराइए आप मिल में हैं, को खूब सराहा गया। इस कार्यक्रम में हिसार शहर में लगभग 30 हजार पौधे लगा चुके स्कूल के पूर्व छात्र हरि सिंह को सम्मानित किया गया।
पूर्व छात्रों ने इस आयोजन की मुख्य सूत्रधार शिखा नागर की प्रशंसा की। अपने प्रभावी मंच संचालन से अजय खट्टर और आनंद शर्मा ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। आयोजन समिति में चंद्रशेखर, शिखा नागर, राजीव गुप्ता, मनीष जैन, राकेश सीकरी, अजय खट्टर, चंद्रकांत, आनन्द शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव आजाद शामिल रहे ।
एवी विद्या मंदिर के मयंक ने कलस्टर स्तर पर चमकाया स्कूल का नाम