Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महीने के आखिरी हफ्ते आएगा एचटेट का रिजल्ट

शिक्षा बोर्ड उपाध्यक्ष ने सेंटरों का किया निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर। -हप्र
Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने बताया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को जिले में एचटेट परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित व पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वे मुरथल अड्डे स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के माध्यम से भावी शिक्षकों की गुणवत्ता को जांचा जा रहा है। सभी अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन व विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए निष्ठापूर्वक ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा की बोर्ड मुख्यालय से लाइव मॉनिटरिंग की गई। सतीश शाहपुर ने परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए व्यवस्थाओं व सुविधाओं संबंधी जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान शिक्षा बोर्ड से कमल सिंह, अधीक्षक रामलाल, डॉ. कुलदीप गोयत, सहायक संदीप दूहन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×