जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में होगी एचटेट परीक्षा
भिवानी, 20 मई (हप्र) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में एचटेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, इसको लेकर बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने...
Advertisement
भिवानी, 20 मई (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में एचटेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, इसको लेकर बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा दिसंबर में होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब तक नहीं हो पाई है। अब बोर्ड ने इस परीक्षा के संचालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का राज्य सरकार के साथ एमओयू साईन हुआ है। जिसके तहत अब पीएम श्री स्कूल, संस्कृति मॉडल स्कूल में लगने वाले अध्यापकों की लिखित परीक्षा का संचालन भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement