HTET 2025 चरखी दादरी जिले में 17 केंद्रों पर होगी एचटेट परीक्षा
                    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा एचटेट परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए चरखी दादरी जिले के 14 शिक्षण संस्थानों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों दिन तीन सत्रों में कुल...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा एचटेट परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए चरखी दादरी जिले के 14 शिक्षण संस्थानों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों दिन तीन सत्रों में कुल 10,192 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 
            
    
    
    
    परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त मुनीश शर्मा ने सोमवार को जिला प्रशासन और बोर्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई सीईटी परीक्षा के अनुभव से सीख लेते हुए एचटेट के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं। जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे तत्काल तैयारी में जुट जाएं।
                 Advertisement 
                
 
            
        डीसी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की चूक या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
                 Advertisement 
                
 
            
        