मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचटेट-2024 का परिणाम घोषित, 14.14 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई 2025 को करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2024 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जो कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड...
Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई 2025 को करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2024 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जो कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि एचटेट-2024 में कुल 3,35,076 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 16.09 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.05 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 9.65 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66243 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 10,660 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,68,294 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 27014 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,00,539 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 9704 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी ओ.एम.आर. शीट प्राप्त करने के लिए 19 नवम्बर, 2025 तक ई-मेल आई.डी. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रूपये निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि एचटेट तीनों लेवल की परीक्षा की संशोधित, फाईनल उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने परीक्षा परिणाम में देरी होने का कारण सिक्योरिटी ऑडिट बताया। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी ऑडिट में कुछ परीक्षार्थियों के अंक बढ़े है तथा कुछ परीक्षार्थियों के कम हुए है। जिससे परिणाम में देरी हुई है।

Advertisement
Show comments