ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानी के अवैध कनेक्शन की जांच करेंगे एचएसवीपी अधिकारी

हिसार, 12 मई (हप्र)समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने लोगों की शिकायतें सुनीं और विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए...
Advertisement
हिसार, 12 मई (हप्र)समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने लोगों की शिकायतें सुनीं और विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए गए। गांव घिराय निवासी कृष्ण कुमार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का बकाया दिलवाने की शिकायत की। गांव सातरोड निवासी मंदीप ने दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्या रखी। इन दोनों मामलों में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शीघ्रता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। सेक्टर 13 निवासी उर्मिला द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन को हटाने तथा पीने के पानी की सप्लाई चालू करने की मांग पर एचएसवीपी अधिकारी को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रिछपाल फौजी द्वारा कॉलोनी में अवैध कारोबार की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं वीरवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिला सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। नागरिकों से अपील है कि वे समाधान शिविर में भाग लेकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं। समाधान शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, एएमसी प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement