आईएमटी सेक्टरों का जिम्मा HSIIDC को , नगर निगम मानेसर से समझौता
साफ-सफाई का कार्य नगर निगम मानेसर के अधीन रहेगा
नगर निगम मानेसर और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के बीच मंगलवार को हुए समझौते के बाद अब औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के सेक्टर-1 से 8 तक की अधिकांश जनसुविधाओं का रख-रखाव एचएसआईआईडीसी के जिम्मे होगा। अब इन सेक्टरों में सीवर, पानी की आपूर्ति, सड़कें, स्ट्रीट लाइट और ग्रीन बेल्ट की देखरेख एचएसआईआईडीसी करेगा, जबकि साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम मानेसर के पास ही रहेगी।
आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में हुई नगर निगम मानेसर की अहम बैठक
वहीं इस संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि इस कदम का उद्देश्य जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना और रखरखाव कार्यों में पारदर्शिता लाना है। अब नागरिकों को किसी सुविधा में खराबी आने पर यह तय करने में भ्रम नहीं रहेगा कि शिकायत किस विभाग से की जाए, क्योंकि अब सभी प्रमुख अवसंरचनात्मक सुविधाओं का दायित्व एचएसआईआईडीसी के पास रहेगा।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आईएमटी क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े रेहड़ी-फेरी वालों के खिलाफ दोनों विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही, एचएसआईआईडीसी के क्षेत्रों में अवैध रूप से कूड़ा डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम मानेसर के दौरे पर किए वादे को उपमुख्यमंत्री ने किया पूरा
नगर निगम मानेसर ने 4 स्थान कूड़ा डंपिंग हॉटस्पॉट बताए
चार प्रमुख स्थानों—सेक्टर-92 (गांव हयातपुर के पास), सेक्टर-6, सेक्टर-81 (ग्रीनबर्ग सोसाइटी के पास) और सेक्टर-79 (गांव शिकोहपुर के पास)—को कूड़ा डंपिंग के हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां चारदीवारी बनाकर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे, ताकि अवैध रूप से कूड़ा फेंकने की समस्या पर रोक लगाई जा सके।
बैठक में एचएसआईआईडीसी के एजीएम राजीव गोयल, एस्टेट ऑफिसर राज कुमार जिंदल, नगर निगम के एसडीओ अनिल मलिक, अमन राठी, जेई सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नगर निगम मानेसर के सभी 20 वार्डों में होगा समान विकास : डॉ. इंद्रजीत

