Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाउसिंग बोर्ड का क्लर्क 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में तैनात क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी ने ओमेक्स सिटी स्थित फ्लैट का ट्रांसफर करने की एवज में रिश्वत मांगी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में तैनात क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी ने ओमेक्स सिटी स्थित फ्लैट का ट्रांसफर करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। भिवानी के गांव कालूवास निवासी अमित ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उन्होंने करीब एक वर्ष पहले ओमेक्स सिटी सोनीपत में एग्रीमेंट के आधार पर बीपीएल फ्लैट खरीदा था। फ्लैट को अपने नाम ट्रांसफर करवाने के लिए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में फाइल लगाई थी। इस दौरान उन्हें कार्यालय में कार्यरत क्लर्क विकास मिला जिसने इस काम के एवज में रिश्वत की मांग की। एसीबी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विकास ने फ्लैट स्थानांतरण करने के लिए उनसे 10 हजार रुपये नकद और काम पूरा होने के बाद अतिरिक्त 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। अमित ने इसकी शिकायत एसीबी टीम को दी। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को अमित को 10 हजार रुपये रिश्वत की रकम देकर क्लर्क के पास भेजा। जब कार्यालय परिसर में ही आरोपी विकास ने रिश्वत की राशि ली तो टीम ने दबिश देकर उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ जिला निवासी विकास के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसमें अन्य कर्मचारी या अधिकारी संलिप्त तो नहीं है।

Advertisement
Advertisement
×