गैस सिलेंडर लीक होने से मकान, दुकान में लगी आग
फरीदाबाद, 5 फरवरी (हप्र)
डबुआ-गाजीपुर रोड पर बुधवार को एक भीषण अग्निकांड में एक परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक धर्मेन्द्र और उनकी पत्नी गुंजन ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर बुक किया था। आज जब पुराना सिलेंडर खत्म हुआ, तो नया लगाया, लेकिन सिलेंडर में पहले से मौजूद लीकेज का पता नहीं चला और जैसे ही चूल्हा जलाया गया, आग भड़क उठी। सौभाग्य से परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए।
गुंजन पहले से ही दुकान में थी और धर्मेन्द्र अपने बच्चों को लेकर नीचे भाग निकले। हालांकि आग ने घर का सारा सामान जला दिया। फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, बच्चों के स्कूल बैग और कपड़े सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।