Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जूडो में मेजबान सोनीपत और सिरसा का दबदबा

27वंे हरियाणा राज्य ओलंपिक खेल का पहला दिन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में जूडो के मुकाबले में एक दूसरे को पटखनी देने का प्रयास करते खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय, राई में शुरू हुए 27वें हरियाणा राज्य ओलंपिक खेलों के पहले दिन जूडो में सोनीपत व परम पिता शाह सतनाम जी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी (पीएसईडब्ल्यू), सिरसा का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में हुए तीनों मुकाबलों में पीएसईडब्ल्यू व महिला वर्ग में सोनीपत पहले स्थान पर रहा। इससे पहले जबरदस्त उत्साह और जोश के माहौल में खेलों का आगाज हुआ। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रो. अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने खिलाड़ियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय खेल न सिर्फ प्रतिस्पर्धा का मंच हैं, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण, टीम भावना और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को मजबूत करने का माध्यम भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा देने का काम करते हैं और उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करते हैं। उद्घाटन के साथ ही खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। जूडो और नेटबॉल मुकाबलों की शुरुआत रोमांचक अंदाज में हुई। खासकर जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।  इस दौरान जूडो इंचार्ज हरिओम कौशिक, रजिस्ट्रार जसविंदर सिंह, स्कूल प्राचार्य पीके धीमान व अन्य मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

जूडो के परिणााम

Advertisement

पुरुष वर्ग के 90 किलोग्राम भारवर्ग में पीएसईडब्ल्यू, सिरसा के दिवेश प्रथम, हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय, राई के योगेश दूसरे तथा झज्जर के आर्यन व सोनीपत के साहिल दहिया संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 100 किलोग्राम भारवर्ग में पीएसईडब्ल्यू, सिरसा विक्रम पहले, भिवानी के मोहित दूसरे तथा फरीदाबाद के कुनाल व झज्जर के प्रियांशु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। 100 किलो से अधिक भारवर्ग में पीएसईडब्ल्यू, सिरसा के अमन कुमार पहले, हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय, राई के अंकुश दूसरे तथा सोनीपत के दिव्य रुहल व झज्जर के यशदीप संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

महिला वर्ग के 70 किलोग्राम भारवर्ग में सोनीपत की भारती पहले, पीएसईडब्ल्यू, सिरसा की पूजा दूसरे व पानीपत की हंशु और गुरुग्राम की पलक संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। 78 किलो में सोनीपत की शीतल पहले, कैथल की मनप्रीत दूसरे तथा रोहतक की जानवी और भिवानी की निशु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। 78 किलो से अधिक भारवर्ग में सोनीपत की तमन्ना पहले, महेंद्रगढ़ की स्वाति दूसरे व कैथल की दीपिका और एचएआरपी की मीना तृतीय रही।

नेटबॉल प्रतियोगिता के ये रहे परिणाम

पुरुष वर्ग के लीग राउंड मुकाबले में जींद ने रोहतक को 43-32 अंक से हराया। सोनीपत ने सिरसा को कांटे के मुकाबले में 50-49 अंक से हराया। भिवानी ने अंबाला को एक तरफा मुकाबले में 62-19 अंक, कैथल ने चरखी दादरी को 30-26 अंक, भिवानी ने रोहतक को 55-37 तथा कैथल ने सिरसा को 46-33 से हराया। महिला वर्ग के लीग राउंड मुकाबले में सोनीपत ने जींद को एकतरफा 46-23 अंक हराया तो झज्जर ने फरीदाबाद को 57-07 अंक से करारी शिकस्त दी। कैथल ने पानीपत को 38-27, झज्जर ने रोहतक को 53-36 तथा सोनीपत ने कैथल को 38-27 अंक से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

Advertisement
×