मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेहमानों पर भारी पड़ी मेजबानी, 3 स्पर्धाओं में हरियाणा अव्वल

हरियाणा की दीपांशी ने फेंका 57.71 मीटर गोला, यूपी के विकास ने 3.52 मिनट में जीती 15 सौ मीटर दौड़ स्पर्धा
भिवानी में बृहस्पतिवार को दौड़ स्पर्धा में भाग लेते खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement

69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबलें हुए। बृहस्पतिवार को हुए मुकाबलों में मेहमानों पर मेजबानी (हरियाणा) भारी पड़ी। आज हुए मुकाबलों में हरियाणा के प्रतिभागी तीन स्पर्धाओं में अव्वल रहे। केरल के खिलाड़ी दो, महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के धावक एक-एक स्पर्धा में अव्वल रहे।

प्रतियोगिता की अन्य स्पर्धाओं के मुकाबले शुक्रवार को होंगे। दूसरी तरफ प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पदक व शिक्षा विभाग भिवानी द्वारा खेल किट देकर सम्मानित किया।

Advertisement

भीम स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव कुमार, कर्ण सिंह पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. निर्मल दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, नोडल अधिकारी सत्यवान कोच, डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर स्पर्धाएं शुरू करवाई। सबसे पहले लड़कियों के अंडर-19 आयु वर्ग की 15 सौ मीटर दौड़ स्पर्धा में हरियाणा की मुस्कान 4 मिनट 23 सेकेंड तय करके पहले स्थान पर रही।

इसी तरह महाराष्ट्र की स्नेहल भौषबे ने यह स्पर्धा चार मिनट 26 सेकेंड में तय करके जीती। इसी तरह तीन किलोग्राम भार की तार गोला फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा की दीपांशी ने 57.71 मीटर फेंक कर पहले तथा हरियाणा की मीनू ने 53.18 मीटर फेंक कर दूसरा स्थान हासिल िकया।

लड़कियों की सौ मीटर बाधा दौड़ में केरल की आधितिया एजी 13.93 सेकेंड में पार कर पहले स्थान पर रही। इसी तरह केरला की ही विष्णु एनएस 14.32 सेकेंड में तय करके दूसरे स्थान पर रही। तीन हजार मीटर पैदल चाल में महराष्ट्र की वेदंती बलराम ने 14. 02 सेकेंड पार कर पहले स्थान पर, पंजाब की सुमन प्रीत कौर ने यह दूरी 14.9 सेकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके पर रामौतार शर्मा, बीईओ सिवानी डॉ. सुरेंद्र सिंह, विजय प्रभा, विजय सांगवान, एसजीएफआई के फिल्ड अधिकारी सुशीला सिंह व धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

स्पर्धा में छाया रहा यूपी का छोरा : अंडर-19 आयु वर्ग के लड़कों की 15 सौ मीटर दौड़ स्पर्धा में उत्तर प्रदेश (यूपी) के विकास कुमार ने तीन मिनट 52 सेकेंड में पार कर पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह दिल्ली के बादल ने यह दूरी तीन मिनट 53 सेकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। पांच हजार मीटर पैदल चाल में उत्तराखंड के तुषार पंवार ने 20 मिनट 28 सेकेंड में पूरी की और स्पर्धा में अव्वल रहे। राजस्थान के रोहित कुमार ने यह दूरी 20 मिनट 35 सेकेंड में तय कर दूसरा स्थान पाया। लड़कों की लंबी कूद स्पर्धा में केरल के मोहम्मद असील ने 7.17 मीटर लंबी छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन के मनवित ने 7.06 मीटर छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के प्रेस प्रभारी जयबीर नाफरिया व शारीरिक शिक्षक विनोद पींकू ने बताया कि प्रतियोगिता में अभी तक 16 स्पर्धाए हो चुकी है। इनमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 20 स्पर्धा लड़कों की व 20 स्पर्धाएं लड़कियों की आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल पदक 156 होंगे। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक आयोजित होगी।

Advertisement
Show comments