मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार-ऑटो की भीषण टक्कर, एक की मौत

फरीदाबाद (हप्र) : सेक्टर-58 थाने के अंतर्गत गुरुग्राम नहर वाली सडक़ पर एक ऑटो में कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसमें सवार तीन युवक...
Advertisement

फरीदाबाद (हप्र) :

सेक्टर-58 थाने के अंतर्गत गुरुग्राम नहर वाली सडक़ पर एक ऑटो में कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसमें सवार तीन युवक घायल हो गए। सेक्टर-58 थाने में सेक्टर-चार पटेल नगर में रहने वाले अंकुश ने दी शिकायत में बताया कि 16 जून की रात 11 बजे वह आटो से सेक्टर-25 खाना लेने जा रहे थे। आटो में वह, छोटू, निरंजन, दीपक थे। वह सोहना रोड से सेक्टर-25 की तरफ नहर के साथ सड़क पर जा रहे थे। सामने से एक कार ने उनके आटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वह सभी घायल हो गए। मौके पर देखा तो दीपक दम तोड़ चुका था जबकि वह तीनों घायल हो गए। कार चालक टक्कर मारने के बाद भाग गया था। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement

Advertisement