मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हुड्डा-नरेद्र की जोड़ी हरियाणा में करेगी कांग्रेस की सत्ता वापसी : यशपाल नागर

वरिष्ठ नेता बोले- कांग्रेस ने देर से लिया दुरूस्त और सही निर्णय, ओबीसी वर्ग में भी बढ़ेगी पैठ हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री...
दिल्ली के पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ सैर करने के बाद उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देते यशपाल नागर व रोहित नागर। -हप्र
Advertisement

वरिष्ठ नेता बोले- कांग्रेस ने देर से लिया दुरूस्त और सही निर्णय, ओबीसी वर्ग में भी बढ़ेगी पैठ

हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के फैसले को पार्टी के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।

कांग्रेस ओबीसी वर्ग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ नेता चौधरी यशपाल नागर ने कहा कि हाईकमान का यह निर्णय देर से सही, लेकिन बिल्कुल सटीक है, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और 2029 में प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी निश्चित है। नागर आज पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने दिल्ली पहुंचे थे।

Advertisement

हुड्डा से मुलाकात के दौरान यशपाल नागर और रोहित नागर ने उनके साथ सुबह पार्क में सैर की, चाय पर राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रोहित नागर ने हुड्डा को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। यशपाल नागर ने कहा कि इस निर्णय से न केवल ओबीसी वर्ग, बल्कि हर वर्ग और आम कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आया है।

हुड्डा-नरेन्द्र की जोड़ी अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करेगी और पिछली बार विधानसभा चुनाव में मात्र आधा प्रतिशत मतों की कमी को पूरा कर कांग्रेस की आंधी लाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने हुड्डा और राव नरेन्द्र पर जो भरोसा जताया है, दोनों नेता उस पर खरा उतरेंगे और संघर्षशील विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

नागर ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों की राजनीति की है और पहले भी ओबीसी वर्ग को नेतृत्व देने की मांग की थी, जिसे अब पूरा किया गया है। उन्होंने राहुल गांधी को ओबीसी वर्ग का सच्चा हितैषी करार दिया और भाजपा पर आरोप लगाया कि वह केवल वोट बैंक की खातिर ओबीसी का इस्तेमाल करती है। नागर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा के पास दिखाने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। 2014 से पहले जो हरियाणा आय, निवेश और विकास के पैमानों पर नंबर वन था, वह आज पीछे चला गया है।

हुड्डा को राव नरेंद्र का साथ देगा कांग्रेस को मजबूती : रोहित

इस मौके पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रोहित नागर ने भी कहा कि हुड्डा सही मायनों में हर वर्ग के हितैषी नेता हैं। उनके साथ अब ओबीसी वर्ग के नेता राव नरेन्द्र के प्रदेशाध्यक्ष बनने से कांग्रेस में नई जान आई है और यह बदलाव प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब, किसान, दलित, महिला और बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा केवल जुमलों और धर्म-जाति की राजनीति कर रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments