हुड्डा ने सत्यवान राठी के निधन पर जताया शोक
शहर के नजफगढ़ रोड के साथ लगते 8 बिसवां जटवाड़ा मौहल्ला निवासी समुंदर राठी के बेटे व समाजसेवी सतपाल राठी के बड़े भाई, नगर पार्षद डा. नीना राठी के ज्येष्ठ सत्यवान राठी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह...
Advertisement
शहर के नजफगढ़ रोड के साथ लगते 8 बिसवां जटवाड़ा मौहल्ला निवासी समुंदर राठी के बेटे व समाजसेवी सतपाल राठी के बड़े भाई, नगर पार्षद डा. नीना राठी के ज्येष्ठ सत्यवान राठी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शोक जताया। उन्होंने स्व. सत्यवान राठी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। 6 अगस्त को सत्यवान राठी का निधन हृदयघात होने से हो गया था। सत्यवान राठी के छोटे भाई समाजसेवी सतपाल राठी ने बताया कि सोमवार 18 अगस्त को रस्म तेहरवीं कार्यक्रम है।
Advertisement
Advertisement