Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक : नरेश कौशिक

पूर्व विधायक ने वीर शहीदों को किया नमन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Bबहादुरगढ़ में मंगलवार को स्वच्छता अभियान से पूर्व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पूर्व विधायक नरेश कौशिक व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ में वीर शहीदी दिवस पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभी शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर बलिदानियों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी शहीदों की गौरवगाथा हमारे हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को प्रज्वलित करती रहेगी।

उधर शहीदों के सम्मान में व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उन्होंने वार्ड 4 में स्वच्छता अभियान भी चलाया और वार्डवासियों व आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने रखने की अपील की।

Advertisement

पूर्व विधायक के साथ नगर परिषद वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद अश्विनी शर्मा, पार्षद अनु अनिल सिंघल, पार्षद ज्योति पवन रोहिल्ला, पार्षद राजेश मकड़ौली, पार्षद ज्योति कर्मवीर शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, पंडित लख्मीचंद धर्मशाला समिति प्रधान मा. प्रवीण शर्मा, बिल्लू पंडित, नरेश शर्मा, जयपाल सरोहा, अनिल राठी, सोमवीर, राधेश्याम, संदीप, मा. विष्णु, तरुण कौशिक, प्रमोद समेत लाइनपार के निवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में स्वच्छता अभियान चलाया।

कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्तूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता, कार्यकर्ता आमजन के साथ मिलकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के इस अभियान का उद्देश्य अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।

राव तुलाराम के शहीदी दिवस पर नसीबपुर में दी जाएगी श्रद्धांजलि

Advertisement
×