Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र) हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘आओ मिलकर इस धरती को स्वर्ग जैसा सुंदर बनाये’ का आयोजन रविवार को पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)

हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘आओ मिलकर इस धरती को स्वर्ग जैसा सुंदर बनाये’ का आयोजन रविवार को पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन वीपी यादव, समाजसेवी हेमंत ग्रोवर थे।

Advertisement

संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि देश की समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार से शुरू होती है। जिस परिवार में सभी बड़ों का सम्मान करते हो, घर के बड़े-छोटों को अच्छे संस्कार व सद् शिक्षा देते हो, जहां सभी परस्पर प्रेम पूर्वक रहते हो उसी स्थान को स्वर्ग कहते हैं। भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, संत कबीर, संत रविदास व गुरु नानक देव अपने उपदेश में पूरी मानवता के लिए सत्य, प्रेम, भाईचारा व निस्वार्थ प्रेम का संदेश देते हैं। संतो के बताए मार्ग का अनुसरण करके पूरी दुनिया ही स्वर्ग के रूप में बन सकती है।

महिला प्रधान निशा सीकरी, महिला संयोजक शशि जुनेजा, समाजसेवी अमिता ग्रोवर, पूर्व नगर प्रधान सुचित्रा चांदना व शिक्षाविद सरोज भारद्वाज ने कहा कि बहने घरों में भोजन बनाते समय मन में भाव रखें मैं यह पवित्र भोजन प्रसाद भगवान के निमित्त, भगवान की सेवा के लिए तैयार कर रही हूं। इस भोजन से सभी के भाव शुद्ध हो, मन पवित्र हो इन पवित्र विचारों के प्रभाव से परिवार का वातावरण मंगलमय बन जाएगा। सभी ने ‘राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा’ भजन पर नृत्य का आनंद लिया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, प्रोफेसर सीएल सोनी, लक्ष्मी नारायण, समाजसेवी राजेंद्र गेरा व शिक्षा विद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया। आये हुए अतिथियों को फूलों के सुंदर पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम नंदवानी, प्रफुल्ल श्याम, कपिल कपूर, पूर्वांशी, प्रीति, सोनिया, उर्मिला मेहंदीरत्ता व साथियों ने सहयोग किया।

Advertisement
×