सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले सम्मानित
दिवंगत बीडीपीओ रामपत यादव की शोकसभा में पहुंचे पूर्व विधायक सीताराम यादव
मंडी अटेली, 29 जून (निस)
रिटायर्ड बीडीपीओ रामपत यादव की उनके पैतृक गांव खेड़ी में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में बुजुर्ग, समाज सेवी, शिक्षाविदों, शहीदों परिवारों, प्रकृति प्रेमी मेधावी विद्यार्थियों, विकलांग, जरूरतमंद लोगों के अलावा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया। शोकसभा में पूर्व विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि तथा यूपी से आये पदमश्री अवार्ड से सम्मानित मास्टर उमा शंकर पांडे, भिवाड़ी से पधारे भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान सतेंद्र चौहान, ढाणा के पूर्व सरपंच हीरालाल, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव, समाजसेवी ठाकुर अतरलाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
लोक कलाकार रामफल खोश्या व आरती जांगड़ा ने दिवंगत बीडीपीओ के कार्य को भजनों के माध्यम से याद किया। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा दिवंगत रिटायर्ड बीडीपीओ रामपत यादव ने समाज में रचनात्मक कार्य कर अपनी समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया। इस मौके पर दिवंगत बीडीपीओं के पुत्र व यूपी चित्रकूट के मंडल कमिश्नर आईएएस अजीत यादव, डीपीई अमर सिंह, देवेंद्र यादव, विजय सिंह सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने शोकसभा में आने वालों का अभिनंदन किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में डीसएपी भानी सहाय यादव, कैप्टन नित्यानंद यादव, सरपंच सत्यनारायण यादव, बिहाली से अमर सिंह नंबरदार, समाजसेवी तेजप्रकाश, सीताराम सरपंच, बिल्लु यादव, विक्रम सरपंच, रामपत रेंजर, बाबूलाल सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।