मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हॉलैंड और भारत की कंपनी मिलकर किसानों को देंगी हाईटेक खेती का प्रशिक्षण

जींद समेत पूरे हरियाणा में लगाए जाएंगे प्रशिक्षण कैंप
जींद में रविवार को पत्रकारों से बात करते डेरेक शिपर्स और अर्जुन खटकड़। -हप्र
Advertisement
जींद, 23 फरवरी (हप्र)जींद और हरियाणा के किसानों को फूलों की हाईटेक खेती का प्रशिक्षण हॉलैंड की एक बड़ी कंपनी के साथ मिलकर दिया जाएगा। इसके लिए जींद के खटकड़ गांव के अर्जुन खटकड़ ने रेड मिर्ची एसोसिएट्स और और हालैंड की कंपनी डेरेक शिपर्स के साथ मिलकर भारत सरकार से सहयोग किया है। यह सहयोग भारत और हरियाणा के किसानों को हॉलैंड की तर्ज पर सहकारी समितियां बनाकर उनके जरिए फूलों की हाईटेक खेती के लिए किसानों को पहले प्रशिक्षण देने और फिर इस तरह की खेती के लिए तैयार करने के क्षेत्र में किया गया है । इस बाबत रविवार को बुलाए पत्रकार सम्मेलन में रेड मिर्ची एसोसिएट्स के अर्जुन खटकड़ और हॉलैंड की डेरेक बीवी कंपनी के निदेशक डेरेक शिपर्स ने बताया कि हालैंड और यूरोपीय देशों में किसान परंपरागत खेती की बजाय फलों, सब्जियों और फूलों की हाईटेक खेती करते हैं। हालैंड में हरियाणा से भी कम जमीन है, लेकिन उसका कृषि उत्पादों का एक्सपोर्ट अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है। इसके लिए वहां के किसानों ने हाईटेक खेती को अपनाया है। कई तरह की सब्जी और फूल पानी में उगाए जाते हैं, जिनमें खाद और कीटनाशक दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती। अर्जुन खटकड़ ने कहा कि हरियाणा और जींद के किसानों को परंपरागत खेती छोड़ फूलों, फलों और सब्जी की हाईटेक खेती को अपनाना पड़ेगा। इससे किसान अपना भाग्य विधाता खुद बन सकता है, बशर्ते वह हाईटेक खेती करें। अर्जुन खटकड़ ने कहा कि जींद और हरियाणा के किसानों को फूलों, फलों और सब्जी की हाईटेक खेती की तरफ आकर्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण कैंप लगाए जाएंगे।

..

Advertisement

 

 

Advertisement