Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हकेंवि कुलपति ने किया कैंसर बायोलॉजी पर आधारित पुस्तक का विमोचन

महेंद्रगढ़, 14 मई (हप्र) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ‘आरएनए-बेस्ड कैंसर थेरेप्यूटिक्स‘ पुस्तक का विमोचन किया। हकेंवि के जैव रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. पवन कुमार मौर्य, बनस्थली विद्यापीठ के डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा,...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
dainik-logo.jpg
Advertisement

महेंद्रगढ़, 14 मई (हप्र)

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ‘आरएनए-बेस्ड कैंसर थेरेप्यूटिक्स‘ पुस्तक का विमोचन किया। हकेंवि के जैव रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. पवन कुमार मौर्य, बनस्थली विद्यापीठ के डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डॉ. टिकम चंद डाकल तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डॉ. गुलशन वाधवा द्वारा इस पुस्तक का संपादन किया गया है। पुस्तक का विमोचन करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संपादकों एवं लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक कैंसर बायोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रहे अकादमिक पेशेवरों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक की प्रथम प्रति कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को भेंट करते हुए प्रो. पवन कुमार मौर्य ने बताया कि यह पुस्तक आरएनए आधारित कैंसर उपचारों से संबंधित नवीनतम विकास एवं क्लीनिकल अध्ययनों पर केंद्रित है। प्रो. मौर्य ने बताया कि पुस्तक में करीना मोर एवं गणेश एस. काकड़े ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विश्वविद्यालय में जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंतरेश कुमार ने भी संपादकों एवं लेखकों को बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार एवं डॉ. मुलका मारुति भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×