मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिट एंड रन ट्रक चालक हड़ताल पर

गुरुग्राम,10 जनवरी (हप्र) केंद्र के हिट एंड रन केस में नए कानून को रोक देने के बावजूद कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस मार्ग पर बुधवार को ट्रक चालकों ने हड़ताल रखी। हालांकि वे एक्सप्रेसवे को रोकना चाहते थे लेकिन पुलिस...
Advertisement

गुरुग्राम,10 जनवरी (हप्र)

केंद्र के हिट एंड रन केस में नए कानून को रोक देने के बावजूद कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस मार्ग पर बुधवार को ट्रक चालकों ने हड़ताल रखी। हालांकि वे एक्सप्रेसवे को रोकना चाहते थे लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण उन्हें अपना धरना प्रदर्शन अलग रखना पड़ा।

Advertisement

सोहना के निकट गांव रेवासन में काफी ट्रक चालकों ने अपना पहिया जाम कर सरकार की नए नियमों का विरोध किया। उनका कहना है कि वह इस कानून को रद्द करने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल करने वाले ट्रक चालकों के नेता अजहरुद्दीन ने बताया कि पूरे देश में लगभग 50000 ट्रक चालक परिवार का गुजारा करते हैं। ट्रकों का पहिया जाम कर देने से न केवल उनका नुकसान होगा बल्कि सरकार को भी नुकसान होगा। ट्रक चालकों का कहना है कि सरकार इस नए कानून को मौखिक रोकने की बजाय नोटिफिकेशन जारी कर रद्द करे।

Advertisement
Show comments