‘महिलाओं के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक पहल’
लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। इस योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए की राशि दी जाएगी।
सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ लेकर अपनी आय बढ़ाएं और बैंक खाते में बचत की आदत डालें। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया और 16 स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, डीसी अखिल पिलानी, भाजपा नेता नरेंद्र पटेल मौजूद रहे।
जीएसटी दरों में कमी जनता को तोहफा
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने बृहस्पतिवार को नई व पुरानी अनाजमंडी में व्यापारी संगठनों और दुकानदारों को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती आम जनता के लिए बड़ा तोहफा है। इससे उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में कर प्रणाली जटिल थी। प्रधानमंत्री मोदी ने टैक्स स्लैब को सरल बनाने के लिए गहन अध्ययन करवाया और उसके बाद जीएसटी लागू किया। अब सरकार ने 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत वाले स्लैब को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। देश में सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब ही लागू होंगे। 90 प्रतिशत दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब कम दरों में उपलब्ध होंगी, जिसका सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा। सांसद ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे सरकार के इस फैसले का लाभ उपभोक्ताओं तक जरूर पहुंचाएं