‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरा-भरा होगा हिसार
हिसार, 25 मई (हप्र)
जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग हिसार द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की है। इस अभियान की शुरुआत बरवाला स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पौधारोपण कार्यक्रम से की गई।
कार्यकारी अभियंता शशिकांत ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि समाज में मां के प्रति सम्मान और प्रेम को भी समर्पित करना है। जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि पौधारोपण अभियान जून महीने के अंतिम सप्ताह में ज़ोर-शोर से चलाया जाएगा। अभियान के लिए जिले की खाली पड़ी सरकारी ज़मीनों जैसे जलघर, डब्ल्यूटीपी और एसटीपी पर पौधरोपण किया जाएगा। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की शहरी जिला कोऑर्डिनेटर सरोज ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाएगी। एसडीई आशीष गर्ग ने कहा कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर बीआरसी संदीप सिंह, रमेश मलिक, ललिता कुमारी, रामरति, प्रदीप, दलीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनफूल सिंह, जेई सतमिन्द्र, सुमेर, अनिल कुमार, विक्रम पुटीर, जितेंद्र पूनिया आदि उपस्थित रहे।