Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

त्योहारी सीजन में हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू

त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह रेलसेवा सीमित अवधि के लिए विशेष रूप...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह रेलसेवा सीमित अवधि के लिए विशेष रूप से संचालित की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 04727, हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अक्तूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह ट्रेन हिसार से दोपहर 12:05 बजे रवाना होकर अगले दिन बृहस्पतिवार को 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04728, वलसाड हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्तूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 14:50 बजे वलसाड से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 14:05 बजे हिसार पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 सामान्य श्रेणी के कोच एवं 2 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement
×