Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार....कपास पर आयात शुल्क 11 फीसदी हटाकर केंद्र ने किसानों की कमर तोड़ी : किसान सभा

तहसीलदार को सौंपा मांगों का ज्ञापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
किसान सभा के नेता बालसमंद के तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन देते हुए।-हप्र
Advertisement
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी बालसमंद का सम्मेलन बलजीत सिंह, रामकुमार जांगड़ा व बलराज बिजला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्टघान करते हुए जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने कहा कि किसान आंदोलन का इतिहास बहुत पुराना है, जो सहुलियत आज किसानों को मिल रही है, उसे प्राप्त करने के लिए किसानों ने बहुत लम्बे संघर्ष किये हैं। किसानों की दिशा और दशा सुधारने में किसान मसीहा पंडित सहजानन्द सरस्वती, चौधरी छोटू राम व संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की अहम् भूमिका रही है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि कपास पर केन्द्र सरकार ने आयात शुल्क 11 प्रतिशत हटाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। स्मार्ट मीटर व कपास पर आयात शुल्क के मुद्दों को लेकर 31 अगस्त को नरवाना में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत होगी, जिसमें कड़ा फैसला लिया जाएगा। सम्मेलन के अंत में जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास को प्रधान, बलराज बिजला को सचिव, रघुबीर भाम्भू को कोषाध्यक्ष, उपप्रधान रामकुमार जांगड़ा, सुलतान सहारण, सतबीर भाकर, सहसचिव प्रदीप बैनीवाल, विनोद लाम्बा, सुरेश जांगड़ा, मुख्य सलाहकार रमेश बराड़, सलाहकार बलजीत मांजू, कमेटी सदस्य कृष्ण गावड़, रामकुमार यादव, मंदीप सुन्दरिया, सुरेश धतरवाल, नवीन लौरा, मुकेश नेहरा, प्रमोद पचार, प्रदीप भोभिया, अनूप बैनीवाल, ओमप्रकाश, ऋषि मलिक व नरेश नम्बरदार को चुना गया। इस मौके पर तहसील की मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया और नव निर्वाचित प्रधान संदीप धीरणवास ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी स्थानीय मांगें जल्द ही पूरी नहीं की गयीं तो किसान तहसील पर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष कपूर सिंह बगला, वरिष्ठ किसान नेता सूबे सिंह बूरा, युवा किसान नेता रमेरा मिरका व अभय राम फौजी ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement
Advertisement
×