Hisar News अंबेडकर भवन निर्माण को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
गांव सातरोड खास के दलित व पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर से मुलाकात कर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का...
Advertisement
गांव सातरोड खास के दलित व पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर से मुलाकात कर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बलराज सातरोड ने किया।
ज्ञापन में बताया गया कि गांव सातरोड की खसरा नंबर 126//14 और 126//17/1 की कुल 10 कनाल 16 मरले भूमि को अंबेडकर भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा आरक्षित किया गया था।
Advertisement
इस संबंध में प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया था, जिसे वर्ष 2017 में तत्कालीन मेयर शकुंतला राजलीवाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी भी मिल गई थी। 2018 में तहसीलदार की ओर से उक्त भूमि की निशानदेही भी कर दी गई थी और संबंधित फाइल नगर निगम में जमा करवाई जा चुकी है। बावजूद इसके अब तक भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि दलित-पिछड़े वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यह भवन अत्यंत आवश्यक है, इसलिए कार्य में हो रही देरी को समाप्त कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।
Advertisement