ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hisar News-तकनीकी शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक ने किया गुजवि का दौरा

हिसार, 2 मार्च (हप्र)तकनीकी शिक्षा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत सिंह (आईएएस) ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) देश में सबसे तेजी से बढ़ते विश्वविद्यालयों में एक है। विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाएं तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की...
हिसार के गुजविप्रौवि की सीआईएल लैब का दौरा करते तकनीकी शिक्षा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत सिंह। -हप्र
Advertisement
हिसार, 2 मार्च (हप्र)तकनीकी शिक्षा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत सिंह (आईएएस) ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) देश में सबसे तेजी से बढ़ते विश्वविद्यालयों में एक है। विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाएं तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की है। प्रभजोत सिंह ने विज्ञान दिवस पर विश्वविद्यालय में आगमन के दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सीआईएल लैब का दौरा किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई भी रहे।

प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि प्रभजोत सिंह ने सीआईएल लैब के एक-एक उपकरण को बेहद बारीकी से देखा। उपकरणों की एप्लीकेशन और महत्व के बारे में जानकारी हासिल की।

Advertisement

प्रभजोत सिंह ने कुलपति को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को हरसंभव सहायता व मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. विजय कुमार, सीआईएल के निदेशक प्रो. मनीष आहुजा तथा कुलपति के सलाहकार प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।

Advertisement