ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hisar News-भाजपा सरकार का चुनावी घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा: गर्ग

हिसार, 27 फरवरी (हप्र) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू के पक्ष में शहर में अनेक जगह मीटिंग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का...
हिसार में बृहस्पतिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।
Advertisement

हिसार, 27 फरवरी (हप्र)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू के पक्ष में शहर में अनेक जगह मीटिंग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। सरकार ने जो 10 साल पहले जनता से वादे किए थे, सरकार उनको तो पूरा नहीं कर पाई है। अब फिर वही पुराने मुद्दों को हल करवाने की बात भाजपा सरकार कर रही है।

Advertisement

बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि 10 साल में पहले जो बेसहारा गाय से मुक्ति दिलवाने की घोषणा की थी, सीवरेज लाइन खुलवाने, बरसाती नाले खुलवाने, नई सीवरेज लाइन व बरसाती नाले डलवाने, हिसार को स्मार्ट सिटी बनाने, जनता को जाम से मुक्ति दिलवाने जैसी आदि घोषणा की थी। उस झूठी घोषणाओं का क्या हुआ। भाजपा सरकार तो चुनाव के बाद अपने वादे भूल जाती है और जनता को राम भरोसे छोड़ देती है।

Advertisement