Hisar News-बीड़ बबरान धाम में 52वां बबरान नरेश प्रकटोत्सव आज
हिसार, 5 मार्च (हप्र)
महाभारतकालीन प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में चल रहे 52वें बबरान नरेश प्रकटोत्सव में श्रद्धालुओं के उमड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार देर रात्रि तक चले श्री श्याम संकीर्तन में भजन गायक संजय सोनी, तुषार शर्मा, सुभाष, दीपिका व मोहित ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करके भावविभोर कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुगण श्याम बाबा की जय का उदघोष करते हुए झूमने व नाचने लगे।
गायकों ने थारी नगरी मैं नाचूं दोनूं आ यां मीच एवं तीनबाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना सहित कई भजन गाकर श्याम बाबा की वीरता व पराक्रम से परिचय करवाया।
श्री श्याम संकीर्तन के दौरान बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा व निज पुजारी विनय शर्मा ने सभी भजन गायकों को श्याम बाबा का प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया। पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को बबरान नरेश का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सायं 5 बजे से प्रभु इच्छा तक संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
6 मार्च को प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल, विकास बागड़ी, मास्टर बिन्नी, आदित्य गोयल, बहादुर सैनी, अमित मुंजाल, अपर्णा मिश्रा व अनंत मिश्रा अपने मधुर स्वर में श्याम बाबा की महिमा से रूबरू करवाएंगे। इस दौरान 52 साल पुरानी अखंड ज्योति के दर्शन होंगे।