हिसार का हवाई अड्डा क्षेत्र के लिए लाएगा खुशहाली : जेपी दलाल
जेपी दलाल रविवार को सिवानी नगरपालिका में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले वार्ड-2 के पार्षद प्रणव गोयल के आवास पर अभिनंदन एवं आभार कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर सिवानी की चेयरपर्सन वंदना राजेश केडिया व पार्षद प्रणव गोयल सहित अन्य पार्षदों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है। आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है और रामनवमी भी है। उन्होंने लोगों से भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि करीब 7500 एकड़ जमीन पर बन रहे हिसार हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ ही यहां से उड़ाने भी शुरू हो जाएंगी। इससे पहले उन्होंने भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रभारी वरुण श्योरान के पिता चौधरी जयपाल (पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक भिवानी ) के निधन पर उनके आवास जाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की। जेपी दलाल के अलावा जवाहर यादव पूर्व ओएसडी, सतीश खोला स्टेट चेयरमैन फैमली आईडी, पूर्व विधयाक सुखविंदर बाढ़डा, आनंद शर्मा एचपीएससी मेंबर, राजेंदर धीमान एचपीएससीमेंबर, विकास गिरी महाराज, पूर्व जिला अध्यक्ष दादरी किरण कलकल, पूर्व जिला अध्यक्ष रेवाड़ी प्रीतम चौहान ने भी श्रद्धांजलि दी।