Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जात-पात भूलकर हिंदू एक हों, तभी हिंदू राष्ट्र का सपना साकार होगा : धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के तीसरे दिन फरीदाबाद में उमड़ा जनसैलाब

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
(फोटो 9फरीदाबाद-4): श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज सड़कों पर बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हुए। – हप्र
Advertisement
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जात-पात को दरकिनार कर सभी हिंदू एक हो जाएं। तब ( Certainally ) हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि अगर केवल फरीदाबाद के लोग सड़कों पर उतर आए तो भारत निश्चित ही हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।
शनिवार को उनकी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के तीसरे दिन फरीदाबाद जिले में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा दशहरा मैदान से रवाना होकर एनएच-2 चौक, हार्डवेयर चौक,

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के तीसरे दिन बल्लभगढ़ पहुंचने पर उमड़ा जनसैलाब। – हप्र

सेक्टर-22-23, सोहना रोड टी-प्वाइंट, बल्लभगढ़ अनाज मंडी होते हुए सीकरी पहुंची, जहां रात्रि विश्राम किया गया।

Advertisement

बुलडोजर से पुष्पवर्षा और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में जुटा फरीदाबाद

सनातन धर्म यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए थे। महाकाली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार ‘रक्कू’, विधायक धनेश अदलक्खा मौजूद रहे। इस दौरान (following)   विधायक सतीश फागना, विधायक मूलचंद शर्मा, पं. टिपरचंद शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सोहनपाल छौकर, संजय बैंसला, गोपाल शर्मा सहित अनेक सामाजिक संगठनों और पार्षदों ने महाराज का स्वागत किया।


हार्डवेयर चौक से लेकर बल्लभगढ़ तक 51 जेसीबी मशीनों से पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण भगवामय हो उठा। करीब आधे घंटे तक लगातार फूलों की वर्षा होती रही।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
विधायक सतीश फागना व एनआईटी क्षेत्र के पार्षदों द्वारा स्वागत के दौरान पदयात्रा पर जेसीबी से पुष्पवर्षा। – हप्र

फरीदाबाद वासी सनातन प्रेम में डूबे : धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

भीड़ के उत्साह को देखकर बागेश्वर महाराज भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता का यह प्रेम सनातन धर्म की शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने दीन-दुखियों और पिछड़ों को गले लगाते हुए कहा कि हर सनातनी एक-दूसरे का हाथ थामे, यही सच्चा धर्म है।

Advertisement

ये भी रहे मौजूद

यात्रा में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, दाती महाराज, महंत राजू दास रामगढ़ी (अयोध्या) और बालक योगेश्वर दास (बद्रीनाथ) सहित कई संत शामिल रहे। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने भगवा ध्वज लहराकर सनातन एकता का संदेश दिया।

मानवता, सेवा और सैन्य शक्ति पर बल

महाराज ने कहा कि सीमा पर जवान और खेत में किसान ही असली हीरो हैं। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण के लिए जनसहयोग का आह्वान किया।  शास्त्री ने कहा कि देश की शक्ति सेना और किसान के बल पर टिकी है।

अन्नपूर्णा सेवा : लाखों श्रद्धालुओं को भोजन

यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई। अन्नपूर्णा प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि जबलपुर से 20 क्विंटल से अधिक खोया मंगवाया गया। दूसरे दिन छेना रसगुल्ला और खोये की जलेबी परोसी गई, जबकि तीसरे दिन देसी घी से हलवा और 1000 लीटर दूध से बनी खीर परोसी गई।

भावनाओं से ओतप्रोत जनसमूह

कश्मीर से कन्याकुमारी तक के श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया। हजारों लोग रास्तों के किनारे खड़े होकर दर्शन की प्रतीक्षा करते रहे। एक युवक महाराज की झलक पाने के लिए 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया, जिसे देखकर महाराज ने खुद उसे नीचे बुलाया और आशीर्वाद दिया।

इस यात्रा में दिव्यांग और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। बुलंदशहर के मान सिंह, जिन्होंने 20 वर्ष पहले पैर खो दिया था, लगातार हर पदयात्रा में शामिल होते हैं। ऐसे श्रद्धालु दूसरों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।
Advertisement
×