मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिंडोला-2025 : विवि प्रतिभागियों ने बिखेरा हुनर का जलवा

इंटर जोनल युवा महोत्सव
रेवाड़ी की आईजीयू में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते कुलपति। -हप्र
Advertisement

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर में चल रहे दो दिवसीय इंटर जोनल युवा महोत्सव हिंडोला 2025 में प्रतिभागियों ने उत्साह, ऊर्जा सांस्कृतिक विविधता की शानदार प्रस्तुतियों के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में हरियाणा के जाने-माने कलाकार रामकेश जीवनपुर वाला, डॉ. श्याम शर्मा, विश्वजीत चौधरी, शालू, अमित सैनी, मिस मनजीत, सोमवीर कथूरवाल ने हरियाणवी संस्कृति के संगीतों से युवा महोत्सव में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अतिथियों और दर्शकों को आनंदित कर दिया। उनके ऊर्जावान गीतों और लोक-धुनों ने पूरे वातावरण को जोश, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।

Advertisement

स्टेज नंबर 1 पर स्किट, स्टैंड अप कॉमेडी, फोक/ट्राइबल डांस, रैंप वॉक मेल, रैंप वॉक फीमेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्टेज नंबर 2 पर कव्वाली, रिचुअल्स, माइम एवं स्टेज नंबर 3 पर क्लासिकल डांस, लाइट स्वर इंडियन, ग्रुप सोंग इंडियन, स्टेज नंबर 4 पर हरियाणवी फोक सॉन्ग सोलो, पोएटिक इंग्लिश, पोएटिक हिंदी, स्टेज नंबर 5 पर क्विज (प्री), डिबेट हिंदी, डिबेट अंग्रेजी, क्विज (मेंस) एवं स्टेज नंबर 6 पर कोलाज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नशा न करने की प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।

Advertisement
Show comments