Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिंदी भाषा संवाद के साथ-साथ हमारी पहचान भी

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के अंतर्गत बुधवार को विशेषज्ञ व्याख्यान, हिंदी में कार्य करने की शपथ एवं हिंदी हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में गंगनाचल पत्रिका के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के अंतर्गत बुधवार को विशेषज्ञ व्याख्यान, हिंदी में कार्य करने की शपथ एवं हिंदी हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में गंगनाचल पत्रिका के संपादक रविशंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने अपने संदेश में विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता व हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति की संयोजक प्रो. नीलम सांगवान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा संवाद का माध्यम होने के साथ-साथ हमारी पहचान भी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रविशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भारत के लोगों को जोड़ने का कार्य करती है। हिंदी हमारी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता की आत्मा है। उन्होंने अपनी भाषा को सम्मान देने और उसका अधिक से अधिक प्रयोग करन के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

इस अवसर पर हिंदी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए हिंदी में हस्ताक्षर अभियान व हिंदी में कार्य करने की शपथ भी दिलवाई गई। विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. कमलेश कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँवों के स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे हिंदी के प्रति प्रेम भाव व हिंदी में काम करने को प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement
×