मांडोठी बाजार में हाईटेंशन लाइन बनी बंदरों और पक्षियों की मौत का कारण
शहर के मांडोठी बाजार में बिजली की हाइटेंशन लाइनें इन दिनों बंदरों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। बुधवार सुबह एक बार फिर करंट लगने से एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई। बार-बार हो रहे ऐसे हादसों से जीव प्रेमियों में रोष है। सूचना मिलने पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी और बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने जल्द ही हाइटेंशन लाइन को कवर करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार मांडोठी बाजार के बीचोंबीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन खंभे पर लगे लोहे के एंगलों से होकर गुजरती है। बंदर और पक्षी अक्सर इन एंगलों पर चढ़कर एक छत से दूसरी छत पर चले जाते हैं, लेकिन इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उनकी जान चली जाती है। बुधवार सुबह भी ऐसा ही हुआ। एक बंदर बिजली के तार में करंट से झुलस गया और लगभग 25 फुट नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। 14 अक्तूबर को भी एक बंदर के बच्चे की करंट से मौत हो गई थी। बाजार में हर महीने इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान बिजली निगम के जेई प्रवीण भी मौके पर पहुंचे। जेई प्रवीण ने कहा कि हाईटेंशन लाइन के आसपास लगे लोहे के एंगलों और खुले तारों को स्लीव (कवर) चढ़ाने से हादसे रोके जा सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
