तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत
हथीन, 13 फरवरी (निस) हथीन उपमंडल के गांव टोकां के पास स्कूटी सवार महिला की तेज रफ्तार गाडी की टक्कर से मौत हो गई। नूंह जिला के गांव गांगोली निवासी राजबीर ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा नौ बजे...
Advertisement
हथीन, 13 फरवरी (निस)
हथीन उपमंडल के गांव टोकां के पास स्कूटी सवार महिला की तेज रफ्तार गाडी की टक्कर से मौत हो गई। नूंह जिला के गांव गांगोली निवासी राजबीर ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा नौ बजे वह अपनी बाइक पर पिनगंवा जा रहा था। बाइक के आगे उसकी भतीजी मनीषा अपनी स्कूटी पर पुन्हाना के राजकीय माध्यमिक स्कूल, फिरोजपुर मेव ड्यूटी पर जा रही थी। जब वह गांव टोंका के नजदीक गुड़गांव कैनाल पर पहुंची तो सिकरावा की तरफ से तेज स्पीड में आई गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से मनीषा नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। उटावड़ थाना पुलिस में कार्यरत सुनील कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×