फरीदाबाद, बडख़ल और बल्लभगढ़ सहित सभी उप-तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगी : डीसी
हरियाणा की पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की प्रगति की समीक्षा के लिए वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) डॉ. सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
बैठक के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की तीनों तहसीलों फरीदाबाद, बडख़ल और बल्लभगढ़ सहित 6 उप-तहसीलों दयालपुर, तिगांव, मोहना, धौज, गौछी और छांयसा में ऑनलाइन रजिस्ट्री से संबंधित हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि कोई भी तकनीकी जानकारी के अभाव में वंचित न रहे। डीसी ने बताया कि इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से नागरिकों को आवेदन भरने, दस्तावेज़ अपलोड करने और रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण करने में सहयोग मिलेगा।
जो नागरिक पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं, उन्हें भी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या आपत्ति का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाएगा। विक्रम सिंह ने कहा कि यह पहल नागरिक सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुगम और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में ठोस कदम है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली को पूर्ण दक्षता के साथ लागू किया जाए ताकि रजिस्ट्री कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न हों और किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
