Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद, बडख़ल और बल्लभगढ़ सहित सभी उप-तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगी : डीसी

पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश हरियाणा की पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की प्रगति की समीक्षा के लिए वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) डॉ. सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को सभी उपायुक्तों के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

हरियाणा की पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की प्रगति की समीक्षा के लिए वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) डॉ. सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

Advertisement

बैठक के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की तीनों तहसीलों फरीदाबाद, बडख़ल और बल्लभगढ़ सहित 6 उप-तहसीलों दयालपुर, तिगांव, मोहना, धौज, गौछी और छांयसा में ऑनलाइन रजिस्ट्री से संबंधित हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि कोई भी तकनीकी जानकारी के अभाव में वंचित न रहे। डीसी ने बताया कि इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से नागरिकों को आवेदन भरने, दस्तावेज़ अपलोड करने और रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण करने में सहयोग मिलेगा।

जो नागरिक पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं, उन्हें भी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या आपत्ति का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाएगा। विक्रम सिंह ने कहा कि यह पहल नागरिक सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुगम और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में ठोस कदम है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली को पूर्ण दक्षता के साथ लागू किया जाए ताकि रजिस्ट्री कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न हों और किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×