गाइटेक्स ग्लोबल अवार्ड जीतने वाले तरुण का जोरदार अभिनंदन
गांव की मिट्टी से उठकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाने वाले तरुण का रविवार को पैतृक गांव सैदपुर व मंडी अटेली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तरुण ने दुबई में गाइटेक्स ग्लोबल-2025 में अवार्ड जीता।अटेली कस्बे से सैदपुर तक...
Advertisement
गांव की मिट्टी से उठकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाने वाले तरुण का रविवार को पैतृक गांव सैदपुर व मंडी अटेली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तरुण ने दुबई में गाइटेक्स ग्लोबल-2025 में अवार्ड जीता।अटेली कस्बे से सैदपुर तक डीजे व फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में रिटायर्ड डीईओं संतोष चौहान, रिटार्यड लेक्चर सुरेश सैनी, गांव के सरपंच प्रतिनिधि महादाराम मौजूद रहे। मंदिर कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश ने समारोह का मंच संचालन किया। तरुण द्वारा विकसित ओमनीनेक्सयूस (साफ्टवेयर) एआई प्लेटफार्म वास्तविक समय में बड़े आंकड़ों का विश्लेषण कर व्यवसायों को बाजार अध्ययन, उपभोक्ता व्यवहार, ब्रांड प्रदर्शन, रणनीतिक निर्णय सहयोग और भविष्यगत योजना जैसे समाधान प्रदान करता है। अब उनके द्वारा विकसित किया साफ्टवेयर अप्रैल 2026 में सिंगापुर में आयोजित होने वाले गाइटेक्स एशिया मंच पर भी अपनी तकनीक और दृष्टि का प्रदर्शन करेगा। तरुण ने कहा कि आने वाला समय एआई व रोबोटिक्स का है और उनका उद्देश्य भारत को इस क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर पहुंचाना है। भारतीय युवाओं को विश्वस्तरीय नयी तकनीकों के साथ आत्मनिर्भर बनाना है। उसकी सोच है कि तकनीक सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उसका विजन है कि भारत को एआई और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी बनाने में योगदान दें। वर्तमान में तरुण दुबई स्थित तकनीकी कंपनी फ्यूचरवाइज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं तथा मलेशिया में पंजीकृत एआई संस्था ओमनीनेक्सयूस के सह संस्थापक और मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। 26 वर्षीय तरुण कुमार नयी तकनीकों के विकास के लिए विभिन्न देशों में यात्रा कर चुका है। इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश, लालाराम सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि माहधा राम,बाबूदास, दयानंद हवलदार, सुरेंद्र, नरेश, आनंद प्रकाश मास्टर, राकेश कुमार, रामविलास, रिटायर्ड तहसीलदार बनवारी लाल, सुमन बाबू, बिरेंद्र मास्टर, राजबीर बाबू, जयसिंह लोक कलाकार, ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
