Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों ने जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली का किया विरोध

विधायक जस्सी पेटवाड़ से मिलकर आदेश वापस करवाने की रखी मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और चिकित्सकों ने सरकार द्वारा लागू की गई जियो फेसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली का कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी ने इसे अव्यावहारिक और असंवैधानिक बताते हुए सरकार से तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। कमेटी का कहना है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 मई को जारी आदेशों के तहत अब सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति निजी मोबाइल फोन से जियो फेंसिंग प्रणाली के जरिए दर्ज करवानी होगी और वेतन का भुगतान भी इसी आधार पर होगा। कर्मचारियों ने विधायक जस्सी पेटवाड़ को सौंपे ज्ञापन में कहा कि यह आदेश न केवल निजता के अधिकारों का हनन है बल्कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों के भी खिलाफ है। कर्मचारियों का तर्क है कि मोबाइल फोन, सिम, आधार कार्ड और बैंक खातों से जुड़ी जानकारी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ सकती है। इससे स्वास्थ्य कर्मियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। कर्मचारियों ने सवाल उठाया कि जब विभाग में पहले से ही बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था लागू है तो अलग से जियो फेंसिंग आधारित सिस्टम लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

कमेटी ने यह भी कहा कि आश्चर्य की बात है कि यह आदेश सिर्फ स्वास्थ्य विभाग पर ही लागू किए जा रहे हैं, जबकि अन्य विभागों को इससे बाहर रखा गया है। कर्मचारियों ने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे, तब चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ही थे जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं।

Advertisement

ऐसे में उन पर अविश्वास जताते हुए इस तरह की नई व्यवस्था थोपना उचित नहीं है। तालमेल कमेटी ने विधायक से मांग की है कि वे विधानसभा में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएं और सरकार को आदेश वापस लेने की सिफारिश करें। कमेटी ने कहा कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जा सकता है।

Advertisement

इस दौरान डॉ. अंकित सिहाग, डेंटल सर्जन डॉ. मीनाक्षी, शुभराम पान्नू, फार्मेसी ऑफिसर समुंदर फुलिया, राज्य उपप्रधान सुदेश पुनिया, जोरावर सिवाच, देवेंद्र सिवाच, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अंजू, सीमा इत्यादि कर्मचारी शामिल थे।

Advertisement
×