स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पिता के साथ प्रधानमंत्री से की मुलाकात
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बुधवार को दिल्ली में अपने पिता व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। आरती राव ने मोदी के साथ हरियाणा में स्वास्थ्य परियोजनाओं से संबंधित चर्चा की। आरती सिंह राव ने कहा कि मोदी से उन्होंने आशीर्वाद लिया और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि उनके द्वारा वर्ष 2015 में पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की जो शुरुआत की गई थी उस वक्त हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लड़कों की तुलना में मात्र 871 था। लेकिन उनके व प्रदेश सरकार के प्रयासों की बदौलत अब यह लिंगानुपात 910 तक पहुंच गया है। प्रदेश सरकार इस अनुपात को समान करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरती सिंह राव ने केंद्र सरकार द्वारा नए वक्फ बोर्ड में महिलाओं को शामिल किये जाने पर खुशी जताई और कहा कि इससे महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अब वक्फ बोर्ड में शिया, सुन्नी और महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि वक्फ का मामला धर्म से नहीं, बल्कि संपत्ति की सुरक्षा से जुड़ा है।