स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने ली विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा है कि रेवाड़ी जिला के विभागीय अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। वे मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला से जुड़े विकास कार्यों व जनहितकारी पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक डा.कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव का स्वागत किया। आरती सिंह राव ने कहा कि वे जिले के रामपुरा गांव की बेटी हैं, रेवाड़ी उनकी जन्म व कर्म भूमि होने पर वे इस जिले के उत्थान के लिए पूरी तरह से सदैव सजग हैं। उन्होंने बैठक में शहर की सफाई और कचरा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका को प्रभावी रूप से निभाने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, एडीसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश आदि मौजूद रहे। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के चलाये जा रहे अभियान पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस 10 वर्षों से सत्ता से बाहर है। कम से कम अब तो स्वयं को सुधार ले। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस की हार होती है तो दूसरों पर दोषारोपण करती है।
विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा : आरती
झज्जर (हप्र) :
कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि ऐसे आरोप लगाने से पहले कांग्रेसी अपनी पार्टी और संगठन को ठीक करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है। आरती राव मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में क्षेत्र की गोशालाओं को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस मौके पर भाजपा के झज्जर जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, झज्जर यादव सभा के प्रधान रामोतार यादव, झज्जर गोशाला के प्रधान प्रमोद बंसल, मनोनीत पार्षद कमल गिरोत्रा भी मौजूद थे।