Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग शुरू करेगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर 2025 को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, जागरूकता और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत देशभर में स्वास्थ्य शिविर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर 2025 को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, जागरूकता और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत देशभर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे और सभी आंगनवाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा। साथ ही, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा भी चलाया जाएगा। यह कहना है जिला सिविल सर्जन डा.जयमाला का। डा.जयमाला अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों की जांच, उपचार और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में थैलेसिमिया जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, मोतियाबिंद, दृष्टि बाधिता, क्षय रोग और सिकल सेल रोग आदि की जांच की जाएगी। जिले में इस अभियान के तहत लगभग 10 मैगा विशेषज्ञ कैंप, और 113 सामान्य स्वास्थ्य कैंप एवं कुल 123 स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिले में 4 ब्लड कैंप आयोजित किए जाने की बात सिविल सर्जन द्वारा कही गई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में करीब 2 हजार पौधारोपण करने की तैयारी विभाग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर सरकारी व निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होंगे। डिलीवरी और रूटीन प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं हीमोग्लोबिन की एंट्री यूविन पर की जाएगी। 17 से 27 सितंबर तक लगभग 201 स्पेशल टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने स्वास्थ्य सेवा हितधारकों एवं आमजन से अपील की कि वे इस जनभागीदारी अभियान का हिस्सा बनें।

Advertisement

Advertisement
×