सीहा के स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिवालिक सदन की देखरेख में तीन दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप की शुरुआत की गई। विद्यालय में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।...
जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिवालिक सदन की देखरेख में तीन दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप की शुरुआत की गई। विद्यालय में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के स्टाफ सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैंप में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। आयुष विभाग के मेडिकल ऑफिसर डा. नंदकिशोर तथा डा. बिंदु यादव की देखरेख में कैंप की शुरुआत की गई, जिसमें फार्मासिस्ट निशु कुमार तथा एएनएम राजबाला ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
कैंप की शुरुआत पौधारोपण के साथ की गई। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा की देखरेख में विद्यालय में उक्त स्वास्थ्य शिविर के अलावा, स्वच्छता रैली, निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी, पीपीटी, बाल संसद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा 27 सितंबर को विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक धरोहरों की शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे। विद्यालय की खेल नर्सरी द्वारा कोच संदीप कुमार की देखरेख में विशेष स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। ग्राम पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीहा तथा डहीना पुलिस चौकी की देखरेख में भी सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। समापन सत्र पर नशा मुक्ति तथा पर्यावरण को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।