डीएलसी सुपवा में 350 छात्रों, कर्मियाें के स्वास्थ्य की जांच
                    डीएलसी सुपवा में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआईएमएस) के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 से अधिक छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की जांच की गई। दंत, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑप्टोमेट्री व...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        डीएलसी सुपवा में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआईएमएस) के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 से अधिक छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की जांच की गई। दंत, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑप्टोमेट्री व मनोविज्ञान सहित विभिन्न विभागों के 20 से अधिक चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दीं। वहीं, दूसरी ओर, दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) में सोमवार शाम हरियाणा दिवस पर गजल संध्या का भव्य आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गायक जैज़िम शर्मा ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उनकी हर गजल और गीत पर दर्शक तालियों से हॉल गूंजाते रहे।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        