नारनौल के अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर आज
जिला नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को ‘स्वास्थ्य नारी समृद्ध परिवार’ अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आमजन को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श दिए जाएंगे। सिविल सर्जन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि शिविर में मातृ स्वास्थ्य विशेषज्ञ, शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, मनोरोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, और ईएनटी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। कैंप का मुख्य फोकस महिलाओं और 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए विशेष जांच और उपचार पर रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में इस तरह का एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर पहली बार लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी महिलाओं और बच्चों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच और उपचार कराएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कैंप में दी जाने वाली प्रमुख सेवाएं गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप होगा। उनका बीपी, शुगर, हाइट, और वजन की जांच के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। बच्चों का टीकाकरण और उचित आहार के बारे में परामर्श। किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, कैंसर की स्क्रीनिंग और एनीमिया की जांच। टीबी की जांच और मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता व उपचार। आयुष्मान भारत, पीएम वय वंदना कार्ड और आभा आईडी बनाने
की सुविधा।