टेकराम डागर की पुण्यतिथि पर लगाया स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर
सेक्टर 65 शाहपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में रविवार को चौधरी टेकराम डागर की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच...
सेक्टर 65 शाहपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में रविवार को चौधरी टेकराम डागर की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और लगभग 209 ऐसे मरीजों की पहचान की गई, जिनको आंखों के ऑपरेशन की आवश्यकता थी। इन मरीजों को विजीटेक आई केयर सेंटर जसोला, दिल्ली में ऑपरेशन कराया जाएगा।
कैंप के आयोजक और श्री आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने बताया कि इस कैंप में विजीटेक आई केयर सेंटर के डॉक्टरों ने आंखों की जांच की, जबकि सर्वोदय अस्पताल की टीम ने हृदय, मधुमेह, हड्डी, घुटना, गठिया, स्त्री रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर, थायराइड सहित अन्य जांच की सुविधा प्रदान की। इसके अलावा, सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों ने दांतों की जांच की और रक्तदान शिविर में करीब 200 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया।
सत्यवीर डागर ने बताया कि इस प्रकार के निशुल्क शिविर हर साल आयोजित किए जाते हैं, और अब तक लगभग 5000 ऑपरेशनों की संख्या पूरी हो चुकी है।
इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद के पूर्व विधायक नीरज शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक, विवेक प्रताप सिंह, राजन ओझा, मनोज अग्रवाल, मोहम्मद बिलाल, रेनू चौहान, जगन डागर, प्रमुख शिक्षाविद् गिरीश भारद्वाज, बीडी शर्मा, दीपक यादव, टी एस दलाल, नरेंद्र परमार, ओ पी धनकड़, अवतार कलीराम, नारायण डागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

