बस को गलत साइड जाने से रोका तो हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी, केस
रेवाड़ी, 3 मार्च (हप्र) रेवाड़ी के भाड़ावास चौक पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने जब बस को गलत साइड जाने रोका तो चालक व परिचालक ने हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने...
Advertisement
रेवाड़ी, 3 मार्च (हप्र)
रेवाड़ी के भाड़ावास चौक पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने जब बस को गलत साइड जाने रोका तो चालक व परिचालक ने हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में भाड़ावास पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि 1 मार्च को वह भाड़ावास चौक पर जब ड्यूटी पर था तो एक बस चालक बस को रोंग साइड लेकर जा रहा था। विरोध करने पर बस के चालक व परिचालक ने उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। उसने तुंरत वीटी पर पुलिस को सूचना दी तो अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और चालक-परिचालक समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया और बस को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच व पूछताछ शुरू कर दी।
Advertisement
×