ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर दिल्ली में सम्मानित

नारनौल, 16 अप्रैल (निस)  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (सीयूआई) द्वारा दिल्ली में नेशनल यूनिवर्सिटी गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. टंकेशवर को ये अवाॅर्ड शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ...
हकेवि के कुलपति प्रो़ टंकेश्वर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम सम्मानित करते आयोजक। -निस
Advertisement

नारनौल, 16 अप्रैल (निस) 

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (सीयूआई) द्वारा दिल्ली में नेशनल यूनिवर्सिटी गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. टंकेशवर को ये अवाॅर्ड शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ प्रशासनिक कौशल के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान व विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए निरंतर अवसर विकसित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त प्रो. अनिल सूकलाल ने अवाॅर्ड दिया। मौके पर इंदिरा गांधी टेक्नोलॉजीकल एंड मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. मारकण्डेय राय; महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के अध्यक्ष माननीय भिक्खु संघसेना; कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी व इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस के अध्यक्ष डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी व द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. श्याम एन. पांडे मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news